द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिंचाई के लिए सिर्फ 7 घंटे बिजली दिए जाने का शेड्यूल जारी होने के बाद मिलने वाली बिजली डिस्को लाइट लाइट हो गई है। हालत यह है कि सिर्फ एक या दो घंटे ही किसानों को बिजली मिल पा रही है। सोमवार को बिजली की इसी समस्या से आक्रोशित किसानों ने सिहोरा बिजली कंपनी के कार्यालय का घेराव कर दिया। आक्रोशित किसानों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से 24 घंटे बिजली दिए जाने की मांग की।
किसान निलेश प्रताप सिंह, वीरेंद्र पटेल, विक्की उपाध्याय, विनय पटेल, धन्नू यादव, प्रमोद पटेल मनोज पटेल विनोद पटेल रमेश पटेल सर्वर पटेल मदन गोटिया ने बताया कि मझगवां विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले पिपरिया, भंडरा, गाडा एवं महगवां सहित दो दर्जन गांव में बिजली की भारी समस्या है। किसानों की फसलों की सूखने की संभावना कहीं कहीं सूख गई हैं। कृषि बिजली को 3 घंटे से बढ़ाकर कम से कम 10 किया जाए, क्योकि बारिश भी नही हो रही है। सूखे की स्थिति बन गई है। हालत यह है कि बिजली आती है और चली जाती है इसका पता ही नहीं चलता। अलग-अलग फीडर का अलग-अलग समय किसानों के लिए जी का जंजाल बन गया है। लगातार पढ़ रही भीषण गर्मी और उमस के कारण खेतों में दरारें पड़ गई, धान की फसल सूखने लगी है। किस देश का अन्नदाता है यदि फसल ही नहीं बचेगी तो देश खाएगा क्या। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में थ्री फेज बिजली की आपूर्ति को लेकर भेदभाव किया जा रहा है।









