द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के स्थापना दिवस 4 अगस्त को 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस को स्वर्ण जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है स्वर्ण जयंती महोत्सव के अंतर्गत कृषि उपज मंडी प्रांगण सिहोरा में आज 3 अगस्त को विविध कार्यक्रम आयोजित एि गए। पद्माकर तिवारी किसान मोर्चा जिला मंत्री की अध्यक्षता में एक मुख्य अतिथि मुकेश पटेल परिषद भूरेलाल पटेल, राजा ठाकुर किसान मोर्चा जिला महामंत्री, रमेश पटेल भारतीय किसान यूनियन के संरक्षक भारतीय किसान संघ, सुबोध दुबे किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि अशोक दुबे, सहित उपस्थित जानो की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया, एवं उपस्थित जनों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया, मंडी सचिव सविता धुर्वे द्वारा मंडी के स्थापना दिवस की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराकर ,मंडी के अधिकारी कर्मचारी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उपस्थित जनों द्वारा वृक्षारोपण किया गया व साथ ही संगीत कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी कर्मचारी द्वारा भाग लिया गया जिसमें विजेता मंडी कर्मचारी पुष्पलता सिंह परिहार सहायक उपनिरीक्षक व अंकुश चौरसिया तुलावटी विजेता रहे। जिन्हे पुरूस्कृत किया गया व कल दिनांक 4 अगस्त को मंडी प्रागण में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में गणमान्य जनों से पहुंचने की अपील की गई।









