द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले सिहोरा रेलवे स्टेशन को सांसद राकेश सिंह के प्रयास से अमृत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। श्री सिंह ने कहा जबलपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों में सिहोरा रेलवे स्टेशन प्रमुख स्टेशन है जिससे बड़ी संख्या में रेल यात्री आवागमन करते है और लंबे समय से स्थानीय जनो की मांग रही है कि सिहोरा स्टेशन को विकसित किया जाये इस हेतु केंद्रीय रेल मंत्री से आग्रह किया था कि सिहोरा को अमृत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल किया जाए ताकि उसे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन बनाया जा सके और प्रसन्नता की बात है कि रेल मंत्रालय द्वारा सिहोरा को अमृत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल कर लिया गया है और आगामी 6 अगस्त को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वर्चुल माध्यम से इसका भूमिपूजन करेंगे।
साँसद श्री सिंह ने कहा अमृत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल होने के बाद सिहोरा स्टेशन में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होगी और एक सुंदर, व्यवस्थित और सर्वसुविधायुक्त रेलवे स्टेशन के रूप में सिहोरा स्टेशन पहचाना जाएगा।
सिहोरा विधायक नंदनी मरावी, विधायक प्रणय पांडे, पूर्व विधायक दिलीप दुबे, जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री, नगरपालिका अध्यक्ष संध्या दुबे, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंजना सराफ़, ज़िला महामंत्री राजेश दाहिया, ज़िला प्रचार मंत्री अनुपम सराफ़ नगर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, शारदा तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश खरे प्रतिमान जैन अरुण जैन शिशिर पांडे प्रशांत परोहा माधव मिश्रा अंशु परोहा, किसान मोर्चा राजा ठाकुर सुबोध दुबे किशन जानबानी विनय असाटी सहित सभी सिहोरा वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद राकेश सिंह को सिहोरा स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में दी गई सौगात के लिए एवम् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है