द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता के साथ किए 5 वायदों को मझौली पाटन विधानसभा में जन जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी मझौली पाटन विधानसभा द्वारा शुरू की गई कमलनाथ संदेश यात्रा शनिवार को एक दर्जन ग्रामों में पहुंच कर संदेश दिया कांग्रेस पार्टी बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनीष पटेल की अगुवाई में यात्रा बोडी ग्राम से प्रारंभ हुई संकल्प यात्रा नए सगोडी पोंडा पोंडी पिपरिया गुरजी दर्शनी टोला पुरेना ग्राम पहुंचकर ग्राम के घर-घर में दस्तक देकर आमजन को कमलनाथ के दिए गए पांच वायदों को बताकर उनको पार्टी की विचारधारा में शामिल करने का प्रयास किया संकल्प यात्रा में बब्बू यादव राजेश तिवारी विक्रम सिंह प्रदीप पटेल दुर्गा पटेल एडवोकेट राम गोपाल पटेल आनंद पटेल छोटे पटेल गणेश पटेल प्रवीण मिश्रा कृष्णा पटेल नरेश पोरतें सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
