द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गत दिवस सिविल अस्पताल ब्लॉक सिहोरा में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्शिया खान के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में दस्तक अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित समस्त आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, एएनएम, सहित सीएचओ व सेक्टर सुपरवाइजर को प्रदेश में शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने दस्तक अभियान अंतर्गत विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीसीएम वीरेन्द्र कुमार मेहरा, बीपीएम श्रीमती श्वेता कोस्टा, लेखापाल सुरेंद्र सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर अश्वनी मिश्रा, प्रशान्त साहू, मनोज दाहिया का सराहनीय योगदान रहा।
