द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।। भक्तों की आस्था का केंद्र कटावधाम में शिष्यों द्वारा इस बार भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । जिसमें 3 जुलाई को मंगल कलश यात्रा प्रात 8:00 बजे गुरु दीक्षा प्रातः 9:00 बजे तथा उसके उपरांत प्रातः 10:00 सभी शिष्यों द्वारा गुरुपादुका पूजन के साथ संत सिया बल्लभ दास वेदांती जी महाराज का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे भक्तों के लिए कटाव धाम श्री राम अर्चन मंडपम परिसर में भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। श्री हरि नाम सेवा संघ द्वारा सभी से गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील है









