सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » किसानों का भड़का आक्रोश: नाराज किसानों ने एनएच 30 किया जाम

किसानों का भड़का आक्रोश: नाराज किसानों ने एनएच 30 किया जाम

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। कृषि उपज मंडी सिहोरा में अनाज की हो रही लगातार चोरी और व्यापारियों की मनमानी को लेकर गुरुवार दोपहर को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित किसानों ने नेशनल हाईवे 30 (पहरेवा) को जाम कर दिया। आक्रोशित किसानों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक नेशनल हाईवे पूरी तरह बंद रहा। हाईवे जाम होने की खबर लगते ही सिहोरा-खितौला थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लेकिन किसान किसी की भी बात सुनने तैयार नहीं। हाईवे जाम होने से दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई।

क्या है पूरा मामला

कृषि उपज मंडी सिहोरा में बीते दिनों में अपनी उपज बेचने आए किसानों का माल (मूंग-उडद) प्रांगण से चोरी हो रहा था। वही मंडी प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर नही था। जिसको लेकर किसान मंडी प्रशासन और व्यापारियों से आक्रोशित थे। गुरुवार को 11 बजे उपज की डाक शुरू होना थी। शेड मूंग-उडद से भरे पड़े थे, लेकिन व्यापारी डाक के लिए नहीं पहुंचे। जिसको लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नेशनल हाईवे 30 पर जाम लगा दिया।

पौन घण्टा बाद मौके पर पहुंची एसडीएम

किसानों द्वारा हाईवे पर जाम लगाने से स्थिति तनावपूर्ण बन गई। वहीं किसानों का कहना था कि हमारी जो भी मांगे हैं, वह हम हाईवे पर ही एसडीएम से रखेंगे। इतना संवेदनशील मामला होने के बावजूद एसडीएम सृष्टि प्रजापति ने खुद मौके पर आना मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने पहले नायब तहसीलदार और फिर तहसीलदार को मौके पर भेजा। जब दोनों ही अधिकारियों से मामला नहीं संभला तब करीब पौन घंटे बाद एसडीएम हाईवे पर पहुंची। किसानों का आरोप था कि एक तरफ शिवराज सरकार किसानों को अपना हितेषी बताती है। वही सरकार में बैठे जिम्मेदार अधिकारी किसानों की बात सुनने तक तैयार नहीं हैं।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।