सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

दिन-दहाडे़ सूने घर में चोरों का धावा, जेवर सहित दो लाख नकदी पर किया हाथ साफ, पूर्व में भी चोरो ने दिखाया है अपना कमाल, लगातार हो रहीं चोरी की वारदातें

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। खतौला थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमंाक 12 स्थित पालीवाल कॉलोनी में चोरों ने दिन-दहाडे़ सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से कीमती जेवरात सहित करीब दो लाख रूपए नकद पार कर दिए। मकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में चोरी की यह वारदात कैद हो गई। मकान मालिक की सूचना पर 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है।

पालीवाल कॉलोनी निवासी आरबी सिंह ने बताया कि वह एमपीईबी में ठेकदार हैं। मंगलवार को परिवार के लोग कॉलोनी में रिश्तेदार के यहां बैठने गए थे। करीब पांच बजे के लगभग आरबी सिंह सिहोरा कूलर लेने के लिए घर के कमरों और गेट पर ताला लगाकर सिहोरा चले गए। करीब एक घंटे बाद जब घर लौटे तो गेट का दरवाजा खुला था। घर के लोगों के वापस आने की सोच आवाज लगाने पर कोई जबाव नहीं मिला। घर के अंदर के दरवाजा का ताला टूटा पड़ा था और कमरों का सारा सामान बिखरा था। चोरों ने सोने का मंगलसू़त्र, तीन अंगूठियां सहित लेबर को पेमेन्ट करने रखे करीब दो लाख रूपए चोरी कर ले गए।

तीन लोग घर में घुसे, एक कर रहा था निगरानी
आरबी सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की जांच की। सीसीटीव्ही कैमरे में दो चोर घर में घुसे, वहीं एक चोर घर के बाहर निगरानी में लगा रहा। रॉड या पंेचकस से चोरों ने कमरे के तालों को तोड़कर अंदर रखे जेवर और चुराकर फरार हो गए। दिन दहाडे़ हुई चोरी इस वारदात से कॉलोनी के लोगों मंे भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

पूर्व में भी खितौला में हुई से चोरी की अनेक वारदाते
पूर्व में भी चोरों ने अपना हुलर खितौला में बहुत दिखाया है और बारीबहु स्टेडिडम के पास दुकान का ताला तोड़ा था और लखराम मोहल्ला में भी कारमाना दिखाकर चले गए थे और पुलिस कहां चौकसी में व्यस्त थी किसी को जानकारी नहीं, खितौला थाना अंतर्गत लगातार चोरी की वारदाते खितौला पुलिस को चोरों द्वारा खुला चैलेज दिया जा रहा है और दिन दहाड़े अपना कमाल दिखाकर चले जाते है।

जैन मंदिर  में  हुई चोरी का पता लगाने में पुलिस नाकाम

झंडा बाजार स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 24 मई को हुई चोरी की वारदात का सिहोरा पुलिस पता लगाने में नाकाम रही। चोरी की वारदात हुए 20 दिन हो गए, लेकिन पुलिस चोरों का सुराग नहीं ढूंढ पाई। चोरांे ने मंदिर से 13 चांदी के छत्र, एक किलो चांदी का कलश सहित एक लाख रूपए चोरी कर ले गए थे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।