द न्यूज 9 डेस्क्।जबलपुर।सिहोरा। मप्र शासन नगरीय प्रशासन विभाग की कायाकल्प योजना के तहत नगर पालिका सिहोरा में खराब हो चुकी सड़कों का डामरीकरण कर मजबूत और व्यस्थित किया जा रहा है। खितौला तिराहा से रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग की हालत बहुत खराब है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए। वैसे भी रेलवे स्टेशन होने के कारण यहां टेªन से यात्रा करने वालों यात्रियों के कारण वाहनों का सबसे ज्यादा दबाव रहता है। ऐसे में इस मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द होना जरूरी है। नगर पालिका परिषद सिहोरा द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत जीर्ण-शीर्ण हो चुकी सड़कों को दुरूस्त करने का काम किया जा रहा है। जिसमें सिहोरा-खितौला मिलाकर पांच सड़कें अभियान में शामिल हैं। इसी के तहत सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन खितौला तिराहा मुख्य मार्ग तक डामलीकरण सड़का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग लोगांे ने की है। वहीं मिस्पा मिशन स्कूल से पुराना बस स्टैंड पहुंच मार्ग की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यह रोड मझौली बायपास से ग्रामीणांे क्षेत्र के लोगों का बस स्टैंड पहुंचने का प्रमुख मार्ग है,लेकिन जगह-जगह यह रोड बद से बदतर हालत में है। जिसको अतिशीघ्र बारिश के पहले अभियान में शामिल किए जाने मांग वार्डवासियों ने की है।









