द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।मध्यप्रदेश में वैसे अधिकांश विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए है। उन्हीं के साथ साथ सहकारिता कर्मचारियों ने भी मध्य प्रदेश सहकारिता कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल की शुरुआत कर दी है । कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मध्य प्रदेश सरकार उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं करती है यह हड़ताल निरंतर चलती रहेगी। ज्ञात हो कि सहकारिता कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने से गरीबों को मिलने वाले राशन वितरण के महत्वपूर्ण कार्य एवं किसानों से संबंधित उपार्जन कार्य पर उसका असर पड़ रहा है। सहकारिता कर्मचारी लगातार नियमतिकरण एवं कर्मचारियों की वेतनवृद्धि सहित ऐसी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल में गुरुवार को अशोक राय प्रदेश अध्यक्ष, कपिल मिश्रा जिला अध्यक्ष, अखिलेश भट्ट शाखा अध्यक्ष ,सतीश पटेल ,प्रकाश कुशवाहा, हरिशंकर यादव, द्वारका विश्वकर्मा ,नेक लाल पटेल, रानू मिश्रा, उमेश उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार दुबे ,आनंद जैन ,दिलीप ठाकुर ,संजीव राजपूत, मदन दहिया ,ओंकार प्रसाद ,श्यामसुंदर पटेल, सहित सभी सहकारिता कर्मचारी उपस्थित रहे।
