सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

खितौला: चोरी की नीयत चोर ने तोड़ा दुकान का ताला। दुकान संचालक के उठते ही फरार। रहवासियों में गश्त बढ़ाने पुलिस से की मांग

 द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा । इन दिनों चोरों के हौसले सिहोरा खितौला में जमकर बुलंद है। और धडल्ले से चोरी की वारदातों को अंजाम भी देने की खबरें सुनने मिलती है। ऐसा ही एक मामला गत दिवस खितौला थाना अंतर्गत प्रकाश में आया जहाँ चोरों ने रात में एक दुकान में धावा बोल दिया परन्तु दुकान संचालक की नींद खुल जाने से चोर भाग खड़े हुए । पूरा मामला खितौला बारीबहु स्टेडियम के बाजू में स्थित श्रीराम स्टील फर्नीचर का है। जहाँ गत रात्रि चोरों ने अपनी चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से दुकान में लगे ताले को तोड़ दिया जिसके बाद दुकान संचालक राजकुमार विश्वकर्मा की नींद खुल गई और चोर भाग खड़े हुए फिलहाल दुकान संचालक ने खितौला थाने में लिखित शिकायत कर घटना की सूचना दी है साथ ही स्थानीय जनों ने खितौला पुलिस से रात्रि गस्त बढ़ाने की मांग की है।
स्टेडियम बना शराबियों का अड्डा
रहवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बारीबहु स्टेडियम में रात्रि में असमाजिक तत्वों का जमघट लगा होता है। और आए दिन शराबी शराब पीकर उपद्रव भी करते है। और आसपास छुटपुट घटनाओं को भी अंजाम देते है। रहवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सहित थाना प्रभारी खितौला से मांग की हैं रात्रि गस्त बढ़ाने के साथ साथ इन असमाजिक तत्वों पर भी कठोर कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।