द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर । श्री बागेश्वरधाम सरकार के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के श्रीमुख से 25 मार्च से 31 मार्च 2023 तक जबलपुर जिले के पनागर में होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व आज 24 मार्च दिन शुक्रवार को विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें अद्भुत और अलौकिक इस शोभा यात्रा की झलकियां देखने मिली। शोभायात्रा आज प्रातः 10:00 हनुमान मंदिर देवरी तिराहा प्रांगण से प्रारंभ होकर कथा प्रांगण रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची और लाखों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालुओं से पूरा पनागर आज भगवामय नजर आया तो वहीं शोभायात्रा में हजारों की संख्या में कलश यात्री मातृशक्तियां शामिल रही।
श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक क्षेत्रीय विधायक पंडित सुशील तिवारी इंदू भैया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि भागवत कथा की शोभा यात्रा को लेकर भी क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखा गया इस दौरान पूरे प्रांगण में सनातन संस्कृति के प्रतीक भगवा ध्वज लगाए गए है। शोभायात्रा में शामिल सभी माताएं बहने पीतांबर वस्त्र धारण किए हुए सिर पर कलश रखकर मंगलगान और भगवत भक्ति करते हुए कथा स्थल पहुंची, साथ ही शोभा यात्रा मार्ग में भी रंगोली सजाई गई व शोभायात्रा में शामिल होने एक-एक घर की महिलाओं को निमंत्रित किया गया था साथ ही शोभायात्रा में भव्य पुष्प वर्षा भी की जा रही थी। साथ ही शोभायात्रा मार्ग पर कई स्वागत मंच बनाए गए थे सभी मंचों पर भजन-कीर्तन के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया यह शोभायात्रा महाकौशल की सबसे बड़ी और अद्भुत, अकल्पनीय शोभायात्रा रही।
25 मार्च को होगा महाराज जी आगमन
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वरधाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज का नगर आगमन 25 मार्च को होगा 25 मार्च से 31 मार्च तक मित्र शाम 4:00 से रात्रि 8:00 तक महाराज जी के द्वारा संगीत में भागवत कथा सुनाई जाएगी साथ ही 27 एवं 28 मार्च को पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज के द्वारा दिव्य दरबार लगाया जाएगा यह कार्यक्रम 31 मार्च तक चलेगा।