द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। विगत माह रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में सिहोरा की बेटी सेजल जैन, को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। सेजल ने एमएससी कंप्यूटर साइंस में गोल्ड मेडल प्राप्त कर सिहोरा नगर का नाम रोशन किया। सेजल सिहोरा निवासी राजेश जैन बबीता जैन की पुत्री है।









