द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।। गत दिवस पनागर विधायक सुशील तिवारी द्वारा ग्राम पिपरिया (कुशनेर) में 8.22 लाख रूपये के आयुर्वेदिक औषधालय का भूमि पूजन किया गया, भूमि पूजन के बाद जल्द ही आयुर्वेदिक औषधालय बनकर तैयार होगा जिससे ग्राम पिपरिया के साथ साथ आसपास के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा।इस अवसर पर दीनदयाल पटेल, आनंद मिंचू जैन, मुकेश दुबे, मोनू खरे, जनपद सदस्य नीरज पांडेय, सरपंच शिवचरण कोरी, अभिषेक पटेल, मेडी पटेल अवधेश तिवारी वीरेंद्र तिवारी सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
