द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।मझौली। तेज रफ्तार में दौड़ रहे ट्रक ने सिहोरा मंझौली रोड पर सेन्ट्रल बैंक के सामने शनिवार दोपहर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही बाइक चला रहे संविदा शिक्षक और बाइक सवार युवती सड़क पर गिर गए। वे संभल पाते, इसके पूर्व ट्रक दोनों को कुचलता हुआ निकल गया। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही मझौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में आरोपी ट्रक चालक पर प्रकरण दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया गया है।
मझौली थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने बताया कि मझगवां निवासी प्रिंस सेन (23) कटनी सिलौड़ी के ग्राम दशरमन स्थित शासकीय हाई स्कूल में संविदा शिक्षक वर्ग एक के पद पर पदस्थ था। वहीं सिहोरा के वार्ड क्रमांक पांच में रहने वाली प्रान्या श्रीवास्तव (19) भी पढ़ाती थी। शनिवार सुबह दोनों किसी काम से मंझौली गए थे। दोपहर में वे बाइक से सिहोरा लौट रहे थे। बाइक प्रिंस चला रहा था, वही प्रान्या पीछे बैठी थी। वे मंझौली सेन्ट्रल बैंक के पास पहुंचे ही थे कि प्रिंस ने आगे जा रहे खाद से लोड ट्रक एमपी 20 एचबी 3235 को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक को ट्रक की टक्कर लग गई। टक्कर के साथ ही प्रिंस और प्रान्या बाइक समेत स्लिप हो गए और ट्रक के नीचे आ गए। ट्रक दोनों के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक खाद लेकर मार्केटिंग सोसायटी के तहसील कार्यालय के पीछे स्थित गोदाम जा रहा था।
जमा हुई भीड़ पहुंची, पुलिस
घटना के तत्काल बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर भाग निकला। घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। जिसके बाद शवों को तत्काल शासकीय अस्पताल भिजवाया और ट्रक को जब्त किया।
भीड़ ने लगाया आरोप
भीड़ ने आरोप लगाया कि सिहोरा मझौली रोड में मझौली के प्रवेश द्वार से लेकर कटाव रोड और ढोडा-पोला रोड के दोनों तरफ लगातार बढ़ते अतिक्रमण के चलते रोड पूरी तरह संकीर्ण हो गया है। अतिक्रमण हटाने को लेकर ना तो प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं और ना ही पुलिस कर्मी यहां पर तैनात रहते हैं। सड़क के संकीर्ण होने के कारण लगातार यहां पर भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है जिसके चलते आए दिन इस रोड पर हादसे हो रहे हैं।