सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

नवगठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सिहोरा में नवगठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण शासकीय एस.एस.ए. स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा के वर्चुलल कक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे, श्रीमती पुष्पा पांडे, श्रीमती गीता पटेल , विकासखंड समन्वयक सुशील बर्मन नवांकुर संस्था एवं सेक्टर प्रभारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

शुभारम्भ पश्चात समितियों की क्षमता वृद्धि हेतु परिषद की योजनाएं एवं कार्यक्रम की जानकारी दीपक प्रीतवानी ने दी व अध्यक्ष नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गोसलपुर, नेतृत्व विकास विषय पर प्रकाश डाला एवं सत्रों का संचालन किया। प्रवीण गौतम परामर्शदाता, समग्र ग्राम विकास की अवधारणा पर रजनीश उपध्याय परामर्शदाता, समाजिक अंकेक्षण विषय पर श्रीमती सुरभि कोरी परामर्शदाता, प्रस्फुटन समितियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी सौरभ पांडेय अध्यक्ष नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरेली ने दिया। इस प्रशिक्षण में उपस्थित रही। श्रीमती सुषमा कलचुरी अध्यक्ष नवांकुर संस्था स्वसेवा संयोजन समिति सिहोरा, कोमल श्रीवास अध्यक्ष नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रसफुटन समिति , दीपक चौरसिया नवांकुर संस्था मानस मा नर्मदा सेवा समिति सिहोरा , श्रीमति सारिका साहू, श्रीमती साधना साहू, लक्ष्मीकांत परौहा परामर्श डाटा आदि उपस्थित रहीं।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।