द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा| शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला न्यायाधीश /द्वितीय/ माननीय सैफी दाऊदी अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति सिहोरा की अध्यक्षता में एवं माननीय संतोष कुमार कोल जिला न्यायाधीश तृतीय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।

विधिक साक्षरता शिविर में विधालय की छात्राओं को नालसा, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं, एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। माननीय सैफी दाऊदी जिला न्यायाधीश द्वितीय सिहोरा द्वारा बच्चों को संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी के साथ ही पॉक्सो एक्ट, जे जे एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। शिविर में माननीय संतोष कुमार कोल जिला सत्र न्यायाधीश तृतीय उपस्थित रहे।
ये रहे उपस्थित
उक्त अवसर पर न्यायिक कर्मचारीगण रवि वाल्मीकि गिरीश परस्ते राघवेंद्र मिश्रा सुदामा कोड़ापे एडवोकेट एमआई सिद्दीकी एडवोकेट दिलावर सिद्दीकी एडवोकेट उत्तम सोनी एडवोकेट सफीक खान एडवोकेट राहुल दुबे उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन श्री पी एल महोबिया शिक्षक ने किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कमलेश साहू ने किया इस अवसर पर ओमकार बर्मन एवं शिक्षक गण स्टॉफ उपस्थित रहे।









