सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

बलवा, मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा थाना अंतर्गत गौरहा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो दर्जन आरोपियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं बाकी फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

एसआई रॉबिन कन्नौज ने बताया कि गौरहा गांव में बुधवार रात राममिलन चौधरी के घर में लाठी डंडे और रॉड से लैस हो कर करीब 24 लोगों ने घर पर हमला कर दिया था। आरोपियों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और मोटरसाइकिल सहित दूसरे सामान तोड़ फोड़ डाला था। साथ ही महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की थी। पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए बलवा और एसटी एससी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने बलवा के इस मामले में घसीटा लोधी पिता स्वर्गीय प्रेम लाल लोधी, सचिन पिता रमेश लोधी, मनोज पिता हल्के लोधी, विपिन उर्फ लल्लू पिता भरत सिंह, विष्णु पटेल पिता गंगाराम पटेल, प्रशांत पिता मुन्ना लाल यादव, रमेश पिता राम सनेही पटेल सभी निवासी ग्राम गौरहा को गिरफ्तार कर लिया है वहीं फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।