द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर। मझौली। गत दिवस हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत झिंगराई के तीन बूथ मे 1241वोट डाली गई, जिसमे 421 वोट लेकर प्रगति जितेंद्र दीवान ने 83 वोट से जीत दर्ज की पहली बार झिंगराई में ओबीसी आरक्षण मे पंचायतराज लागू के बाद सरपंच पद पर जीत हासिल की है। इनके विजयी होनर पर बड़े हर्ष के साथ जीत जश्न मनाया गया।
