द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। नगरीय निकाय चुनाव में बुधवार को नाम निर्देशन पत्र वापस लेने और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद नगर पालिका सिहोरा में 18 वार्डों के लिए 80 प्रत्याशी चुनाव में जोर आजमाइश करेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के बाद 98 अभ्यर्थियों में से 18 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस बागी प्रत्याशियों को मनाने में पूरी तरह नाकाम रही। टिकट नहीं मिलने से नाराज बागी उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। जिसका नुकसान दोनों ही पार्टियों को इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में उठाना पड़ सकता है।
यह है वार्डों में प्रत्याशियों की स्थिति
नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी के पास चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है अब वार्ड एक से 4,दो से 6,तीन से 6,चार से 5,पांच से 3,छ से 3,सात से 4,आठ से 2,नौ से 5,दस से 4,ग्यारह से 3,बारह से 3,तेरह से 6,चौदह से 5,पंद्रह से 6,सोलह से 3,सत्रह से 9,अठारह से 3 उम्मीदवार अब मैदान मे शेष बचे है
देवरानी जेठानी भी मैदान में
नगर पालिका चुनाव मे तस्वीर साफ होने के बाद जहां वार्ड 10 से भाजपा से जिठानी एंव आम आदमी पार्टी से देवरानी चुनाव मैदान में है वही वार्ड 3 से भाजपा की टिकट पर पूर्व विधायक की बहन एंव वार्ड 4 से उनकी पत्नी भी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रही है।