द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। पंचायती चुनावों के लेकर जहां गांवों में सरगर्मियों पूरे शिखर पर पहुंच गई है, वहीं चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों के विरोधी शरारती तत्व भी सरगर्म हो गए। इलाके में उम्मीदवारों के पोस्टर फाड़ने से लेकर घटनाएं भी सामने आने लगी है।
ग्राम पंचायत दर्शनी का मामला
पूरा मामला जबलपुर जिले के मझौली तहसील की ग्राम पंचायत दर्शनी का है जहाँ सरपंच पद के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनावी रण में है, जिसमें गत गुरुवार की रात को सरपंच पद के प्रत्याशी मोहन झरिया के ग्राम में लगे पोस्टर को शरारती तत्वों द्वारा फाड़ दिया गया।
आज सुबह दिन चढ़ते ही पोस्टर फटे देखकर उम्मीदवारों में तनाव फैल गया, वहीं पूरे मामले की शिकायत थाना सिहोरा में करने की बात प्रत्याशी द्वारा कही गई है। और सरपंच पद के प्रत्याशी मोहन झरिया का कहना है कि शरारती तत्व माहौल खराब करने के लिए इस प्रकार की घिनौनी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो सकता है।