द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर। सिहोरा।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्वाचन को लेकर जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी और जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा गत बुधवार दोपहर सिहोरा कृषि उपज मंडी पहुंचे। एसपी और कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी में बने निर्वाचन के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया इसके बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एसपी और कलेक्टर ने निर्देशित किया कि संवेदनशील ग्राम पंचायतों का भ्रमण करें। असामाजिक तत्वों को बाउंड ओवर करने की कार्रवाई की जाए साथ ही मतदान केंद्रों में सारी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाएं पंचायत चुनाव में निर्वाचन को लेकर किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो। पंचायत निर्वाचन में सरपंच और पंच पद के निर्वाचन के बाद वहीं पर मतगणना की जाएगी। ऐसी स्थिति में निर्वाचन को लेकर सतर्कता बरतें।

बैठक में सिहोरा एसडीएम आशीष पांडे तहसीलदार राकेश चौरसिया एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे, खितौला टीआई जगोतिया मसराम के अलावा कृषि उपज मंडी सचिव, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।









