द न्यूज़ 9 डेस्क कटनी। पप्पू उपाध्याय।जिला कटनी बहोरीबंद विकासखण्ड के कूड़न में जलाशयो से फसल सिंचाई पर जल संसाधन विभाग ने रोक लगा रखी है।लेकिन क्षेत्र के कृषक रोक के बाबजूद जलाशयों से चोरी के तरीके से मोटर पम्प लगाकर फसल की सिंचाई कर रहे है
सिंचाई करने की सूचना मुखबीर द्वारा बहोरीबंद एटीएम संघमित्रा गौतम को मिली एसबीएम ने तहसीलदार पूर्वी तिवारी और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को रात 8 बजे दबिश दी तो कुडन जलाशय से ग्राम खरगवा निवासी कृषक जहान सिंह ईश्वरी व माधव दमई मोटर पम्प संचालित कर सिंचाई करते पाए गए।
जिस पर दोनो कृषको के मोटर पम्प जब्त करते हुए एसडीएम कार्यालय लाया गया साथ ही पंचनामा कारवाई की गई।