द न्यूज 9 डेस्क कटनी।पप्पू उपाध्याय।कटनी के स्लीमनाबाद ग्राम स्तर पर निवास करने वाले हर घर तक पानी पहुँचे इसके लिए मध्य प्रदेश के बहोरीबंद रीठी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा विधायक प्रणय प्रभात पांडे द्वारा घर घर नल जल योजना का पानी पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है और साथ ही कई ग्राम पंचायत ऐसी हैं जहां पर भूमि पूजन भी आए दिन हो रहा है

इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत खरखरी नंबर 2 में जल जीवन मिशन के तहत 35 लाख 51 हजार रुपए की राशि से होने वाली नल जल योजना का भूमि पूजन किया उसके बाद ग्राम पंचायत बड़खेड़ा में 65 लाख 93 हजार और बड़ा गांव में 24 लाख नल जल योजना कार्य का भूमि पूजन किया

इसी दौरान बड़ा गांव में 2 लाख 50 हजार रुपये बनने वाला रंग मंच का भी लोकार्पण किया जो विधायक निधि से निर्माण किया जाना है विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने स्थानीय लोगों से चर्चाएं की और संबोधित किया कि आपकी समस्याओं का हर संभव समाधान करने के लिए हमेशा आगे रहूंगा और किसी को भी अपने घर के बाहर पानी लेने जाने की समस्या नहीं होगी घर पर ही पानी उपलब्ध होगा इस मौके पर ग्राम पंचायत के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे









