द न्यूज 9 डेस्क कटनी। पप्पू उपाध्याय। जिला कटनी के थाना माधव नगर क्षेत्र में दिनांक 20ध्07ध्2021 को थाना प्रभारी माधव नगर संजय दुबे को सूचना प्राप्त हुई कि बजरंज नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कुशवाहा आटा चक्की के पास की रहने वाली नीमा बर्मन पति राजेश बर्मन उम्र 35 साल ने घर में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसकी सूचना पर थाना माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए मार्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा और मामले को जांच में लिया गया।









