द न्यूज 9 डेस्क स्लीमनाबाद। पप्पू उपाध्याय। जिला कटनी के थाना स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम सालेभार(जुजावल)में खेत में लगे थे गांजे के पेड़ मुखबिर द्वारा स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ,आज दिनांक 21/5/21 को सूचना मिली की विनोद गर्ग के खेत के बाजू वाले खेत में गांजे के पेड़ लगे हुए हैं जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी और स्लीमनाबाद एसडीओपी मोनिका तिवारी को जानकारी देते हुए मार्गदर्शक प्राप्त किया और एक टीम गठित की जिसमें एसआई संतराम यादव, एएसआई दिनेश गौतम, विजय गिरी, प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा, मनीष असैया, मोहन, को साथ लेकर गांजे की धरपकड़ के लिए रवाना हुए मुखबीर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे,
खेत में पहुंचते ही एक व्यक्ति दिखा जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सत्यकाम पटेल पिता ओंकार पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत राखी का होना बताया जब पुलिस ने खेत में भ्रमण किया तो 11 पेड़ गांजा के लगे पाए गए सत्य काम से पूछताछ की गई तो उसने अपने पेड़ होना बताया पुलिस ने सारे पेड़ों को उखाड़ते हुए ले जाकर वजन करवाया तो 11 पेड़ों का वजन 26 किलो 350 ग्राम निकला जिसकी जप्ति बनाकर सत्यकाम के ऊपर कार्यवाही करते हुए धारा 08/18 नारकोटिक्स अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही पर खुश होकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा स्लीमनाबाद पुलिस को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई