द न्यूज 9 डेस्क बहोरीबंद। पारस गुप्ता। जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कुआं में स्थित शासकीय संजय निकुंज में आम बाग की नीलामी एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया के आदेश अनुसार की गई नीलामी की सूचना 1 सप्ताह पहले फल व्यापारियों को दी गई की 5 तारीख समय 1 बजे से होना है जिसमें नियम एवं शर्तें रखी गई थी। की जो व्यापारी सिक्योरिटी बतौर 5000 रुपए जमा करेगा वही बोली लगाने का हकदार होगा इसी के आधार पर फल व्यापारियों ने 5 तारीख को 1 बजे पहुंच कर रू 5000 जमा किया एवं 1 घंटे बाद 2 बजे बोली लगाना शुरू किया गया आम बाग की सरकारी बोली 50,000 रुपए निर्धारित की गई। इसके ऊपर बोली लगाई गई जिसमें स्लीमनाबाद सिहोरा एवं किरपिपरिया के फल व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई बोली 300000 रुपए में खत्म हुई जोकि स्लीमनाबाद के फल व्यापारी मोहम्मद सद्दाम के नाम हुई। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी उद्यान विभाग आरबी पटेल ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी जी एल प्रजापति उद्यान विकास अधिकारी आर एस राजपूत ग्रामीण विकास अधिकारी कुमारी सुप्रिया जोशी एवं बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति एवं ए एस आई बीड प्रभारी चतुर्वेदी जी एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।









