सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » गोली मारकर युवक की हत्या करने वाला आरोपी चंद घण्टों में पकड़ा गया, घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल जप्त

गोली मारकर युवक की हत्या करने वाला आरोपी चंद घण्टों में पकड़ा गया, घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल जप्त

द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर। थाना गोसलपुर में आज दिनांक 5-4-21 की रात्रि लगभग 1.30 बजे मोहतरा टोल नाका के पास गोली चलने की सूचना पर थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी एवं एस.डी.ओ.पी. सिंहोरा श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.) के तत्काल पहुंचे जहाॅ ज्ञात हुआ कि एक लडके केा गोली लगी है जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर गये हैं। शासकीय अस्पताल सिहोरा पहुचे अधिकारियों को राहुल बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी टुकराई मौहल्ला मझगवां ने बताया कि दिनंाक 4-5-21 की रात लगभग 11-30 बजे गोलू चक्रवर्ती के साथ तुषार सोंधिया , अभिषेक यादव , भरत राव मल्ला के साथ बुलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 बीए 6962 से वाइपास टोल नाका के पास रात लगभग 11-30 बजे खड़ा था उसी समय एक लड़का अपनी मोटर सायकल की टंकी पर शराब की बोतल लिये सिहोरा तरफ जा रहा था, हम लोग उससे पूछे कि इस लाॅकडाउन में शराब की बोतल कहां से लेकर आये हो तो वह लड़का गुस्से में हम लोगों से विवाद करने लगा , बातचीत कर हम लोग आपस में मामला शांत कर लिये पर लड़का गुस्सा कर रहा था फिर वह लड़का जाते जाते हम लोगों से बोला कि मेरा नाम भी अर्जुन चक्रवर्ती है तुम मुझे जानते नहीं हो मैं तुम लोगों को देख लूंगा, कहते हुये सिहोरा तरफ चला गया उसके कुछ देर बाद अर्जुन चक्रवर्ती वापस मोटर सायकिल से सिहोरा तरफ से आया और कट्टा निकाल कर बुलेरो के पास खड़े मोनू चैहान को पेट में गोली मार दिया और मोटर सायकिल लेकर भाग गया , बुलेरो गाडी मे मोनू को लेकर शासकीय अस्पताल सिहोरा लाये थे जहां डाक्टर ने चैक कर मोनू चैहान उम्र 18 वर्ष निवासी कंकाली मौहल्ला सिहोरा को मृत घोषित कर दिया है।


घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल पहुंचे। सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
’पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)’ द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षाक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, एस.डी.ओ.पी. सिंहोरा श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर फरार आरोपी अर्जुन चक्रवती की तलाश हेतु लगायी गयी।
आज सुबह गठित टीम को दौरान तलाश पतासाजी के विश्वसयनीय मुखबिर से यह जानकारी लगने पर कि अर्जुन चक्रवर्ती थाना मझेाली अंतर्गत कटाव मे मंदिर के पीछे छिपा हुआ है, टीम के द्वारा घेराबंदी कर दबिश देते हुये अर्जुन चक्रवर्ती पिता रामदास चक्रवर्ती उम्र 22 वर्ष निवासी गौरहा थाना सिहोरा को पकडा गया, तलाशी ली गयी तो कमर में घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल खोंसे हुये मिला जिसे जप्त करते हुये घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। प्रारंभिक पतासाजी पर अर्जुन चक्रवर्ती का कोई आपराधिक रिकॉर्ड होना नहीं पाया गया है।


उल्लेखनीय भूमिका’ – हत्या करने वाले आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटों में पकडने में थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी, के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र कसाना, दीपक तिवारी, थाना गोसलपुर के उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, दीपू कुशवाहा, सतीश अनुरागी, आरक्षक सत्येन्द्र बिसेन, अवधेश, ललित मिंज, तरूण , थाना सिहोरा के कार्यवाहक निरीक्षक  जे.पी. द्विवेदी, आरक्षक अमित एवं नीरज की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।