द न्यूज 9 पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम 2021। आज 2 मई को 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव नतीजे आने है, इसके लिए सुबह से वोटों की गिनती जारी है। यहां देखें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के रुझानों का सबसे सटीक अपडेट…
रुझानों में कौन सी पार्टी है आगे
बंगाल चुनाव नतीजों में भाजपा-टीएमसी में कांटे की टक्कर चल रही है, फिलहाल अभी ज्डब् बाजी मारते हुए नजर आ रही है। टीएमसी 200 का आंकड़ा पार कर आगे निकल गई है, जबकि बीजेपी 90 के आंकड़ा से भी नीचे ही रुकी हुई है।
बंगाल चुनाव के लाइव अपडेट्स
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सुबह 10 बजकर 15 मिनट तक के रुझानों में ममता बनर्जी की ज्डब् ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। ज्डब् 160 सीटों पर आगे है। तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी 90 पर और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन सिर्फ 1 सीट पर आगे चल रही है।
1 बजकर 30 मिनट के बाद बंगाल चुनाव के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस 201 सीटों पर से बढ़त बनाएं हुए है, जबकि भाजपा 78 सीटों पर आगे चल रही है।
दोपहर 3 बजकर 20 मिनट तक नंदीग्राम में 16 राउंड की गिनती पूरी हो गई है और ममता बनर्जी 8 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।
बंगाल चुनाव के रुझान में ज्डब् 216 सीटों के साथ बढ़त बनाई, जबकि भाजपा 75 सीटों पर आगे रही।
नंदीग्राम में ममता ने सुवेंदु को हराया
दोपहर 4.30 बजे यह नतीजे आया कि, पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट पर भी टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बाजी मारी है और उनके अपने पूर्व सहयोगी व बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी को करीब 1200 वोटों से हराया है।
कौन उम्मीदवार है सबसे आगे
तो वहीं, पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से भाजपा के उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं, जबकि इस सीट पर ममता बनर्जी लगातार पीछे चल रही हैं। तीसरे राउंड की गिनती तक शुभेंदु अधिकारी 8106 वोटों से आगे चल रहे हैं।
दोपहर 1 बजे के बाद चुनाव के वोटों की गिनती इस कदर बढ़ी कि, पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर अब ममता बनर्जी बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी को पीछे कर आगे निकल गई हैं। अब ममता 2700 वोटों से आगे चल रही है।
बंगाल की सत्ता पर 10 साल से ममता बनर्जी का कब्जा
पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद अब इस राज्य के सत्ता का राजपाट फिर से ममता दीदी के हाथ में ही आ गया है। सुबह से सभी की नजरें बंगाल के चुनाव नतीजों पर टिकी हुई थी, क्योंकि इस बार भाजपा ने ममता बनर्जी की ज्डब् पार्टी को टक्कर देते हुए पूरे दमखम के साथ ज्डब् को हराने की कोशिश की, जो नाकामयाब रही। वैसे पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (ठश्रच्) ने पूरी तरह से कमर कसते हुए बंगाल में जोरदार चुनावी प्रचार प्रसार किया था। बताते चले, बंगाल में 10 सालों से ममता बनर्जी ही सत्ता पर कब्जा कर रखी है।
8 चरणों में हुए चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस बार 292 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में कुल 81.87ः मतदान हुआ