द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर । विकास खंड सिहोरा अन्तर्गत समस्त आशा कार्यकर्ता, ए एन एम , आशा सहोगिनी, सी एच ओ, जी डी एम एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत विस्तृत कार्य शाला का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सिविल अस्पताल सिहोरा में आयोजित किया गया। आयोजित कार्य शाला में सिविल अस्पताल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ हिरदेश पांडे शिशु रोग चिकित्सक द्वारा एनीमिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया वहीं संस्था में पदस्थ डॉ आर्यन तिवारी, स्त्री रोग विशषज्ञ द्वारा गर्भावस्था में होने वाली बीमारी जीडीएम के संबंध में सभी को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के संचालन में बी पी एम यू इकाई सिहोरा में पदस्थ बी सी एम वीरेंद्र मेहरा, बीपीएम श्वेता कोस्टा, एवं अश्वनी मिश्रा का योगदान रहा।
