सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

एन एच 30 बाईपास रोते हुए मिली मासूम बच्ची, पत्रकारों की सजगता से पहुंची परिजनों तक

द न्यूज 9 डेस्क स्लीमलाबाद। विशेष संवाददाता। आज  एक चार साल की मासूम रोते बिलखते एन एच 30 भेडाटेक बायपास पर ग्राम डुगरिया की कुछ महिलाओ को लगभग 11 बजे मिली। तो स्लीमनाबाद की ओर जा रहे तेवरी निवासी नंदन जैन ने इसकी सूचना पत्रकार प्रवीण तिवारी व संदीप मौर्य को दी। और बताया कि जबलपुर मार्बल के पास कुछ महिलाओ के साथ एक बैठी है जो अपने परिजनों से बिछड़ गई है सूचना मिलने पर तत्काल पत्रकार प्रवीण तिवारी संदीप मौर्य बच्ची के पास पहुंचे और बच्ची से पता पूछने के प्रयास किया तो डरी हुई बच्ची बडी मश्क्कत के बाद मासूम द्वारा अपना नाम लक्ष्मी व सैलारपुर बताया जिसके बाद बच्ची के फोटो वाट्स एप-फेसबुक डाल कर पडताल की गई और एक घंटे के भीतर ही बच्ची के माता-पिता के बारे जानकारी मिली कि बच्ची ग्राम सैलारपुर के झुर्रा भूमिया की बेटी है जो कुछ दिन पूर्व पडवार में रह रही अपनी मौसी के घर आयी थी। जब उसकी मौसी मजदूरी करने स्लीमनाबाद आ गयी तो लक्ष्मी को अपने घर की याद आयी और वह पडवार से पैदल भटकते हुए स्लीमनाबाद बाय पास भेडाटेक पहुंच गई। पता चलने के बाद बच्ची को स्लीमनाबाद एसडीओपी श्रीमति शालिनी परस्ते के मौजूदगी में परिजनों को सौंपा गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।