सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन , सिहोरा को मिली सौगात

द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर – गत दिवस शुक्रवार को अरूणाम घोष स्टेडियम में सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी के मुख्य आतिथ्य में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का लाइव अभिभाषण हितग्राहियों को सुनाया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में नगर विकास के लिए 6.50 करोड़ की लागत की विभिन्न योजनाआकंे की घोेष्धणा की गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयश्री चैहान द्वारा बताया गया कि अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत नगर की जल प्लावन की समस्या से निपटने रेल्वे फाटक खितौला से बाह्यनाला तक एवं डाॅ. बृजपुरिया से कनाडऋी नदी तक बड़े नाले का निर्माण लगभग 1.50 करोड़ की लागत से किया जाएगा, साथ ही नगर में 10 लाख की लागत से पार्क निर्माण एवं वार्ड क्रं 11 में आईडीएसएमटी योजना अंतर्गत पार्क का भी निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व विधायक दिलीप दुबे, अश्विनी पाठक, राजा मोर, शिशिर पाण्डे, अरूण जैन, अभिषेक परौहा, अभिषेक तिवारी, अनिल जैन, माधव मिश्रा, अंकित तिवारी, विनय असाटी, गौरादेवी विश्वकर्मा, वीरेन्द्र पटेल, सहित देवेन्द्र व्यास, संतोष ठाकुर, चमेली चैरसिया, राजू दुबे, संतोष सूर्यवंशी, मनोज खम्परिया, लक्ष्मी खरे, संतोष तिवारी सहित हितग्राहीगण उपस्थित रहे, आभार प्रर्दशन सीएमओ जयश्री चैहान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।