द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। चेतावनी— सुधार न हुआ तो तहसील न्यायालय का होगा बहिष्कार
सिहोरा तहसील में पदस्थ तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम की कार्यप्रणाली और व्यवहार को लेकर अधिवक्ता संघ सिहोरा ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी ने एसडीएम सिहोरा को ज्ञापन सौंपते हुए तहसीलदार पर अमानवीय व्यवहार, दबाव बनाने और अनुचित कार्यशैली के गंभीर आरोप लगाए।
इस दौरान अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्य एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि तहसीलदार ने अपने व्यवहार में सुधार नहीं किया तो तहसील न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा।
शिकायत पत्र में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर आरोप लगाए कि वे—
1️⃣ अधिवक्ताओं से अमानवीय व्यवहार करती हैं।
2️⃣ पेशी के दौरान अनावश्यक दबाव बनाती हैं।
3️⃣ गवाहों को एक ही दिन में बयान देने को बाध्य करती हैं।
4️⃣ सुनवाई समय से पहले समाप्त घोषित करती हैं।
5️⃣ अदालत में मोबाइल फोन का उपयोग करती हैं, जिससे न्यायिक अनुशासन का उल्लंघन होता है।
संघ ने कहा कि तहसीलदार का असहयोगात्मक रवैया न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा है, जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।
शिकायत पत्र अध्यक्ष रवि दीप सिंह, सचिव आनंद मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा, सह सचिव आशीष ब्यौहार, कोषाध्यक्ष सुनील पटेल, ग्रंथपाल आलोक ब्यौहार, तथा कार्यकारिणी सदस्य आनंद पटेल, अभय नारायण मिश्रा, साकेत पिड़िहा, रवि शंकर पटेल और उत्तम सोनी के हस्ताक्षर से एडीएम सिहोरा को सौंपा गया।









