पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने
द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। नवरात्र पर्व के अवसर पर नगर पालिका प्रशासन ने शहर की 16 दुर्गा उत्सव समितियों को ट्रस पंडाल उपलब्ध कराए हैं। इस पहल का उद्देश्य पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना है।
नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे ने बताया कि सभी समितियों से अपील की गई है कि वे व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग दें। ट्रस पंडालों की उपलब्धता से समितियों को भव्य और सुदृढ़ ढांचे में धार्मिक आयोजन करने में सहूलियत होगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक दिलीप दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे, पार्षदगण रीता शुक्ला, राजेश चौबे, अंकुश नायक, अजय बैटू शर्मा, लीला सुप्पी बर्मन, प्रमोद चोधरी, शारदा बर्मन मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र ओझा, वरिष्ठ समाजसेवी शैलेंद्र दुबे, अनिल पिल्लई, अनुपम सराफ, राजेश दहिया, रत्नेश दुबे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल, पार्षद जितेंद्र पटेल, तथा गणमान्य नागरिक सुग्रीव सेन और सुधाकर तिवारी उपस्थित रहे।
जिन समितियों को ट्रस पंडाल दिए गए हैं उनमें प्रमुख रूप से —
दादा सरकार समिति वार्ड नं. 10, माता महाकाली समिति वार्ड नं. 12, गड़बड़ युवा समिति वार्ड नं. 10, जय माता महाकाळी समिति बस स्टैंड, बालगोपाल समिति खितौला, न्यू पुष्पाजंलि दुर्गोत्सव समिति वार्ड नं. 15, जय भवानी मेलोडियन्स समिति वार्ड नं. 3, ज्योति माई समिति वार्ड नं. 13, कत्यायनी दुर्गोत्सव समिति वार्ड नं. 1, राम जानकी मंदिर समिति वार्ड नं. 6 सरावगी मोहल्ला, श्री शारदा दुर्गोत्सव समिति वार्ड नं. 16, श्रीराम जानकी दुर्गोत्सव समिति मेना कुआँ आदि शामिल हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे ने कहा कि “नगर पालिका प्रशासन और समितियों के सामूहिक प्रयास से इस बार नवरात्र पर्व और अधिक भव्य और व्यवस्थित तरीके से मनाया जाएगा। हमारी कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र ओझा ने कहा कि “नवरात्र महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है। समितियों को ट्रस पंडाल उपलब्ध कराए गए हैं और नगर पालिका की टीम चौबीसों घंटे साफ-सफाई तथा बिजली-पानी की व्यवस्था में जुटी रहेगी।”









