सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » दिखावा बनी नर्मदा जल योजना, अनेक वार्डो में शोभा बढ़ा रही पाईप लाईनें नहीं पहुंच रहा जल

दिखावा बनी नर्मदा जल योजना, अनेक वार्डो में शोभा बढ़ा रही पाईप लाईनें नहीं पहुंच रहा जल

द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा। गर्मी का मौसम शुरू होते ही नगर वासियों में जल संकट छाने लगता है। और रहवासियों को पीने के पानी के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है। परंतु इस बीच एक उम्मीद की किरण बनी नर्मदाजल योजना सालों बीत जाने के बाद भी आम नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है । नर्मदा जल प्रदाय योजना के अंतर्गत नगर के अनेक वार्डो में पाईप लाईन विस्तार का कार्य तो ठेका कंपनी द्वारा कर दिया गया और अनेेक स्थानों में पाईप लाईन डालना ही भूल गई है। और पाईप लाइन डाल दी तो जल की सप्लाई नहीं हो पा रही है।
वर्षो से चल रहा कार्य आज तक नहीं हो पाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा जल प्रदाय योजना का कार्य वर्ष 2023 में पूर्ण हो जाना था परंतु कंपनी की मनमानी और ढुलमुल रवैये के चलते वर्षो बीत जाने के बाद भी अभी भी सिहोरा वासियों को नम्रदा जल नसीब नहीं हो पा रहा है। और रहवासियों को पीने के पानी के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
महीनों पहले डाल दी पाईप लाईन आज तक नहीं  पहुंचा जल
वार्ड नं 11 में पुलिस लाईन के पीछे के रहवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा जल पाईप लाईन ठेका कंपनी पहले यहां पाईप लाईन डालना ही भूल गई थी, अनेक शिकायतों के बाद तो कंपनी नींद से जागी और पाईप लाईन डाली गई, परंतु महीनों बीत जाने के बाद भी पाईप लाईन केवल शोभा बढाने का कार्य कर रही है। और आज तक यहां जल सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है।
आश्वासनों पर रहवासियों की उम्मीद
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड के रहवासियों ने बताया कि जब भी कंपनी के जिम्मेदारा अधिकारियों से बात कर जल सप्लाई प्रारंभ करने की बात कही जाती है। तो कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा तत्काल जल सप्लाई शुरू करने का आश्वासन मात्र दे दिया जाता हैं और आज तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी
इनका कहना है।
हमारे द्वारा टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। 18 वार्डो में से अनेक वार्डो में अभी जल सप्लाई नहीं हो पा रही है। जल्द टेस्टिंग  करके जल स्पलाई प्रांभ कर दी जाएगी।
दिशांत चौरे, इंजीनियर, ठेका कंपनी

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।