द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। मझौली। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंडा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दीपक साहू सरपंच सगोड़ी एवं मध्य प्रदेश सरपंच संगठन जिला उपाध्यक्ष जबलपुर द्वारा मेधावी छात्र जिन्होने 10वीं एवं 12वीं में सन 2022-23 मे 75 परसेंट से अधिक अंक अर्जित किए थे उन्हे सम्मापित किया गया। कार्यक्रम के अवसर परं प्राचार्य हेलन डिसूजा, नरेंद्र खमरिया, राजेश पटेल आनंद पटेल सतीश सोनी स्नेह लता ज्योत्स्ना विवेकानंद और स्कूल शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। श्री साहू के प्रयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को शील्ड और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया , कक्षा 12वीं साइंस में पूजा देविका ने सबसे ज्यादा अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम स्थान बनाया था और रिशु पटेल ने कक्षा 10 बी में प्रथम स्थान बनाया सम्मानित किया गया।









