सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

घर में घुसकर परिवार पर धारदार हथियार से हमला, घायलों की हालत नाजुक: गोसलपुर थाना अंतर्गत पोंडी खुर्द गांव में वारदात

द न्सूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पौड़ी खुर्द अतरिया में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब अज्ञात हमलावरों ने एक परिवार के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे ग्राम में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा एवं थाना प्रभारी अनिल मिश्रा दलबल मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर घायलों स्थिति गंभीर बताई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा भी अस्पताल पहुंचे, जहां पर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है।

घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी में बताया कि पौड़ी खुर्द अतरिया ग्राम में सोमवार रात साढे आठ बजे के लगभग अज्ञात हमलावर फैक्टरी से रिटायर्ट किशन कुमार ठाकुर (62) के घर पहुंचे। नीचे के कमरे में किशन की पत्नी सिया बाई ठाकुर (56) और बहू कुसुम बाई ठाकुर (26) थीं। हमलावरों ने सिया बाई और कुसुम के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दोनों के सिर से खून की धार फूट पडी और दोनों मौके पर बेहोश हो गईं। हमलावर ऊपर वाले कमरे में पहुंचे, जहां किशन ठाकुर बैठे थे। हमलावारों ने उनके सिर पर तीन से चार वार किए। खून से लथपथ किशन वहीं गिर गए।

खेत के रास्ते भाग गए हमलावर

हमला करने के बाद आरोपी घर के पिछले वाले हिस्से से खेत के रास्ते फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए जबलपुर भेजा। निजी अस्पताल में भर्ती तीनांे घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हमले का कारण अज्ञात, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

परिवार के तीनों सदस्यों पर हुए हमले का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। गोसलपुर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि ठाकुर परिवार से किसी से रंजिश नहीं थी। इसके बावजूद यह प्राणघातक हमला किसने और क्यों किया, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

इनका कहना

पोंडी खुर्द गांव में अज्ञात हमलावरों ने घर मंे घुसकर परिवार के तीन लोगांे पर धारदार हथियार से हमला किया है। तीनों घायलों का जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अज्ञात हमलवारों के खिलाफ 307 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पारूल शर्मा, एसडीओपी सिहोरा

 

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।