द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा को जिला बनाने और सिहोरा तहसील में शामिल होने के खुडावल ग्राम की घोषणा के बाद मझौली के ही एक अन्य ग्राम हरदुआ कला ने भी सिहोरा तहसील में शामिल होने के लिए अपनी आवाज उठाई है। हरदुआ कला गांव के सैकड़ो ग्राम वासियों ने मांग की कि सिहोरा को जिला बनाया जाए और यदि पुनः परिसीमन किया जा रहा है तो उनका उनके ग्राम को सिहोरा तहसील में जोड़ा जाए। ग्राम के सूरज पटेल, वी के पटेल,प्रदीप दुबे ,अशोक पटेल, गुड्डू पटेल, प्रमोद पटेल, रामकिशोर पटेल, सीताराम पटेल ,पप्पू पटेल, मंगल मिश्रा ,गुड्डू मिश्रा, मनोज चौबे, सुनील परोहा ,नितिन चौबे, अनुराग उपाध्याय,नितिन उपाध्याय, सुदर्शन उपाध्याय, पंकज गर्ग और शीलू मिश्रा ने मांग की कि उनके ग्राम हरदुआ कला को सिहोरा तहसील में मिलाया जाए और सिहोरा को जिला बनाने की मांग का समस्त ग्रामवासी समर्थन करते हैं।समस्त ग्राम वासियों से ग्राम के सिहोरा जिला में शामिल होने को ग्राम के प्रत्येक नागरिक के लिए हितकर बताया। विदित हो कि हरदुआ कला ग्राम की सिहोरा से दूरी महज 7 किलोमीटर जबकि मझौली से दूरी 24 किलोमीटर है।
