द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा – प्रस्तावित पोंडा तहसील के खुडावल ग्राम वासियों ने अपने ग्राम के पोंडा तहसील में शामिल होने पर ऐतराज दर्ज किया है ।ग्रामवासी चाहते हैं कि उन्हें सिहोरा तहसील में जोड़ा जाए।ग्रामवासियों ने सिहोरा के जिला बनने पर उनके ग्राम को सिहोरा में शामिल करने की भी मांग रखी। तत्संबंध में ग्राम के सरपंच गजेंद्र खंपरिया ने कहा कि खुडावल के प्रत्येक नागरिक के लिए सिहोरा एक मोहल्ले जैसा है। खुडावल से सिहोरा की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है। खुडावल के प्रत्येक घर का व्यापार या अन्य क्षेत्रों में सीधा संपर्क सिहोरा से ही है ,ऐसी दशा में उसे पोंडा तहसील में मिलाया जाना बिल्कुल भी उचित नहीं है। ग्राम के हरि दुबे ने कहा कि यद्यपि अभी भी उनका ग्राम खुडाबल मझौली तहसील में शामिल है जो कि उनके ग्राम से 25 किलोमीटर दूर है और सिहोरा 2 किलोमीटर दूर है ।अब यदि नया परिसीमन हो रहा है और उनके ग्राम को नई तहसील में जोड़ा जा रहा है तो ऐसे में जनहित में सही निर्णय लिया जाना चाहिए और उनके ग्राम को पोडा की बजाय सिहोरा तहसील में शामिल किया जाना चाहिए। ग्राम के उमाशंकर पटेल, राजेश कुशवाहा, मुकेश पटेल, राजेश पटेल, शरद उपाध्याय, मुन्ना गोटिया, रामाधार दाहिया, संजू पटेल आदि ने खुडावल ग्राम को सिहोरा तहसील में शामिल करने की मांग की और सिहोरा को जिला बनाए जाने की मांग का पुरजोर समर्थन किया।









