द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। आज मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सगोड़ी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा का उद्धेश्य ग्र्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण करना था। जिसमें ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर निराकिरत किया गया। साथ हीं स्व सहायता समूह की महिलाओं और को एक-एक वृक्ष वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच दीपक साहू ने सभी को वृक्ष वितरित किए । ग्राम सभा में उपस्थित ग्राम पंचायत सगोड़ी में सचिन कान्हा पटेल सहायक रोजगार सुखदेव यादव पंच राम विशाल पटेल कोटवार दिलीप दहायत संतराम चक्रवर्ती रतन गोटिया किशन यादव सेतु पटेल और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।









