दि नयूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा के पास ग्राम हरगढ़ के जंगल में तेंदुआ होने की खबर के बाद वन विभाग द्वारा तेंदुआ के पद चिन्हों से तेंदुआ की मौजूदगी की पुष्टि की गई, एवं जंगल से लगे ग्रामों में आम लोगों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा रात में घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायद के बाद मुनादी कराई गई एवं वन विभाग की टीमों द्वारा लगातार जगंलों में तेदुआ ीि तलाश की जा रही है। गत मंगलवार को वन विभाग एवं रेस्क्यू टीम ने तेंदुआ को पकड़ने का सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी अबरार खान ने बताया एसडीओ वन एम एल बरकडे रेंजर जेडी पटेल की उपस्थिति में जबलपुर से पहुंची विभाग के रेस्क्यू टीम ने मंगलवार की सुबह से सर्चिंग अभियान शुरू किया रेस्क्यू टीम में रेंजर गुलाब सिंह के साथ भगवान दास गुप्ता धनंजय घोष शामिल थे पद चिन्ह और ग्रामीण के बताए अनुसार वन विभाग और रेस्क्यू टीम ने संयुक्त रुप से सर्चिंग अभियान चलाया टीम को जानकारी मिली कि औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ के गेट नंबर 2 के सामने बनी पुलिया में तेंदुआ के छिपे रहने की आशंका है लेकिन पुलिया की सर्चिंग में सफलता नहीं मिली एसडीओ वन एम एल बरकड़े ने बताया कि तेंदुए को जिंदा पकड़ने पहुंची रेस्क्यू टीम सभी संसाधनों से लैस है सर्चिंग में तेंदुआ देखने पर उसे नशीला इंजेक्शन की गोली से पहले बेहोश किया जाएगा बाद में उसे पिंजरा में डालकर सुरक्षित स्थान भेज दिया जाएगा।
इनका कहना
सर्चिंग अभियान मंगलवार की देर रात तक चलेगा विश्वास है कि इस दौरान उसे पकड़ लिया जाएगा
जेडी पटेल वन परिक्षेत्र अधिकारी सिहोरा









