द न्यूज 9 डीजिटल डेस्क। रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस लाईन थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को उनके ही चेंबर में घुसकर एसआई बीआर सिंह द्वारा गोली मार दी है। मिली जानकारी के अनुसार टीआई श्री शर्मा को गंभीर हालत में मिनर्वा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। घटन की सूचना मिलने पर मौके पर डीआईजी एवं एसपी पहंुच चुके है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की स्थिती स्पष्ट हो सकेगी।









