द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। मंडी की व्यवस्थाओं एवं किसानों की समस्याओं का जायजा लेने सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि प्रतापति ने अपने राजस्व अमले के साथ मंडी का निरीक्षण किया जिसमें किसानों से चर्चा करके उनको होने वाली परेशानियों और भुगतान संबन्धी जानकारी ली गई। वर्तमान में मंडी में किसान अपनी उड़द और मूंग की फसल को बेचने आ रहे हैं एवं किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े जिसको लेकर एसडीएम ने किसानों से चर्चा कर जानकारी ली।
सिहोरा की कृषि उपज मंडी में एसडीएम सृष्टि प्रजापति, नायब तहसीलदार श्री उइके एवं पटवारी प्रीति साहू व मंडी सचिव सविता धु्रर्वे ने मंडी का निरीक्षण किया जिसमे किसानों की उड़द मूंग की तौल में किसानों से किसी प्रकार की मुद्दत काटने और सेड पर समुचित व्यवस्थाओं को देखा गया, साथ ही मंडी के भुगतान कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। किसानों को किसी भी प्रकार असुविधा न हो जिसके लिए मंडी के कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया।









