सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » रेलवे फाटक पर टला बड़ा हादसा, एक तरफ का बैरियर हुआ बंद, सामने से आ गई ट्रेन, बीच में फंसे लोगों में मच गई भगदड़

रेलवे फाटक पर टला बड़ा हादसा, एक तरफ का बैरियर हुआ बंद, सामने से आ गई ट्रेन, बीच में फंसे लोगों में मच गई भगदड़

  द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। खितौला रेलवे फाटक में बुधवार उस वक्त भगदड़ की स्थिति मच गई, जब फाटक का एक तरफ का बैरियर ट्रेन जाने के बाद खुल गया, वहीं दूसरी तरफ का बैरियर बंद रह गया। इस बीच अचानक जबलपुर तरफ से सुपर फास्ट ट्रेन आ गई। ट्रेन आते देख ट्रैक के बीच फंसे लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने की गरज से यहां वहां भागते नजर आए। स्थिति को भागते हुए ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को बीच फाटक में ही रोक दिया। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही ट्रेन के गुजरने के बाद फाटक खुला तब कहीं लोगों ने राहत भरी सांस ली। इस पूरे मामले में रेल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई।
 खितौला रेलवे फाटक क्रमांक 336 में दोपहर करीब तीन बजे के लगभग कटनी साइड से ट्रेन आने पर फाटक बंद हो गया। ट्रेन के जाते ही मझगवां तरफ के फाटक का बैरियर खुल गया, दोपहिया और पैदल लोग दूसरी तरफ आकर बैरियर खुलने का इंतजार करने लगे। उसी समय जबलपुर तरफ से पाटलिपुत्र सुपरफास्ट ट्रेन आ गई। ट्रेन को अपनी तरफ आता देख फाटक के बीच फंसे लोगों में अफरातफरी की स्थिति मच गई। अपनी जान बचाने की गरज से लोग यहां वहां आपाधापी जैसी स्थिति में भागते नजर आए।
ट्रेन के ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, टला बड़ा हादसा
आम लोगों और दो पहिया वाहन चालकों को फाटक के बीच फसा देख ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को फाटक पर ही रोक दिया। ट्रेन के रुकते फाटक में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। काफी देर तक ट्रेन फाटक पर ही खड़ी रही। ट्रेन के गुजरने के बाद जब फाटक खुला तब फाटक में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। आपको याद दिलाते चलें कि 5 जुलाई को तेज रफ्तार एंबुलेंस के चालक ने रेलवे फाटक के बैरियर को तोड़ दिया था। जिसके कारण करीब डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही और लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस को परेशान होना पड़ा था।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।