द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। श्रावण मास के पहले सोमवार को सिहोरा खितौला के शिवालयों में जहां भक्तों ने भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया वहीं शिवमंदिर बाबाताल में सुबह से लेकर शाम तक हर हर महादेव ओम नमः शिवाय की गूंज होती रही तथा भक्तों का तांता लगा रहा। अनेक भक्तों ने उपवास रखकर घर घर में ही शिव शंकर का पूजन अर्चन किया। सिहोरा खितौला के आधा दर्जन से अधिक शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने जाकर दर्शन किए एंव अभिषेक किया।
भक्तों ने बनाये पार्थिव शिवलिंग
अति प्राचीन शिवमंदिर बाबाताल में ब्राह्मण समाज सिहोरा के तत्वावधान में पहले सोमवार को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्ग के महिला,पुरुषों बच्चों, युवतियों आदि ने एकत्र होकर दर्जनों कोपरों में हजारो शिवलिंग का निर्माण कर पूर्ण विधी विधान से उनका अभिषेक पूजन अर्चन कर हिरन नदी मझंगवा घाट में विर्सजन किया । आयोजन को सफल बनाने में ब्राह्मण समाज के संरक्षक अश्वनी कुमार पाठक,नंदकुमार परौहा,जय प्रकाश दुबे,सूरज पाठक,सुरेन्द्र तिवारी, प्रवीण गौतम, प्रवीण कुररिया, नरेन्द्र त्रिपाठी, गोपाल पाठक सहित अनेक भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।









