सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

निस्तार पत्रक में दर्ज तलैया में धड़ल्ले से दिनदहाड़े वेखौफ तन रही बिल्डिंग, जिम्मेदारों की आंख पर पट्टी

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।  इन दोनों भूमाफिया द्वारा ताल तलैया का अस्तित्व समाप्त करके प्लाट काट के खरीद फरोख्त का खेल तेजी से चल रहा है और निस्तार पत्रक में भी उक्त खसरा निस्तारित तलैया के रूप में दर्ज है इसके बाद भी दिनदहाड़े धड़ल्ले से उसी तलैया में मकान बनाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है और जिम्मेदार आंख पर पट्टी बांधे बैठे हैं।
पूरा मामला सिहोरा तहसील के वार्ड नंबर 9 का है इसी वार्ड में निस्तार पत्रक में दर्ज भूमि खसरा नंबर 388/1 रकवा 0.4750 हेक्टेयर एवं 388/2/1 रकवा 0.2710 हेक्टेयर एवं 388/2/2 रकवा 0.2710 हेक्टेयर भूमि वर्तमान में निस्तार पत्रक में तलैया के रूप में दर्ज है जिस पर आसपास के लोग निस्तार करते हैं नहाते हैं एवं अपने जानवरों को पानी पिलाते हैं जिसका कैफियत के निस्तार पत्रक में पूर्ण उल्लेख भी है|


स्थानी जनों ने की शिकायत
निस्तार पत्रक में दर्ज तलैया में चल रहे दिनदहाड़े निर्माण कार्य पर रोक लगाने एवं उचित कार्यवाही को लेकर स्थानीय उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को लिखित शिकायत दी है शिकायत में बताया गया है कि मौजा सिहोरा प.ह.नं. 06 रा.नि.मं. खितौला तहसील सिहोरा जिला जबलपुर मप्र के अंतर्गत खसरा नं 388/1, रकवा 0.4750 हेक्ट. एवं 388/2/1 रकवा 0.2710 हेक्ट एवं ख.नं. 388/2/2 रकवा 0.2710 हेक्ट. में वर्तमान में एक तलैया है जिसपर आसपास के लोग निस्तार करते है। नहाते है एवं अपने जानवरों को पानी पिलाते है एवं उक्त भूमि राजस्व रिकार्ड में निस्तार पत्रक में तलैया भी दर्ज है, एवं इसी तलैया में वार्ड नं. 10 का बरसाती एवं निस्तारी पानी पूरी पहाड़ी क्षेत्र का नाली के माध्यम से वेयर हाउस के पीछे की तरफ से बहकर धनैया तालाब में अनेक वर्षाे से जा रहा है और रोड़ क्रास कर पुलिया भी बनी हुई है, उस पुलिया को भी बंद कर दी गई है। और कुछ लोगों के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके कारण तालाब क अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो रहा है। जिसपर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

पूर्व में भी हुई थी शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय जनों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा को पूर्व में दिनांक 24 11 2022 एवं 17/1/2023 को उक्त तलैया को भूमाफिया द्वारा प्लाट काटकर बेचने की शिकायत की गई थी परंतु जिम्मेदारों ने उक्त शिकायत पर कोई कार्यवाही तो की नहीं उल्टा मामले को ठंडे बस्ते में झोंक दिया था।

बरसाती पानी की निकासी इसी तलैया में
रहवासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 10 ऊपरी इलाके का निस्तारी एवं बरसाती पानी इसी तलैया में पुलिया के माध्यम से जाता है जिस पर भूमाफिया ने रातों-रात प्लाट काटकर पुलिया बंद की जा रही है और प्लाट काट के धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं|

सफेदपोश समाजसेवी भूमाफिया खेल रहा तलैया में प्लाट बेचने का खेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 में स्थित धनिया तालाब को एक सफेदपोश समाजसेवी भू माफिया ने खरीदा है जो स्वयं को प्रतिष्ठित नेता एवं समाजसेवी के रूप में जनता के सामने प्रदर्शित करता है और समाजसेवी का तकमा लिए इस भूमाफिया ने तलैया को खरीद कर उक्त निस्तारित तलैयां में प्लाट बेचने का खेल खेल रहा है और इसका खेल कैसे चलता है हम आप को समझाते हैं और भूमाफिया ने तलैया खरीद कर रकम भी दे दिया और ना ही परिवर्तन हुआ ना अपने नाम दर्ज कराई और गुपचुप तरीके से प्लॉटिंग की सेटिंग करके जब किसी को प्लाट बेंचता है तो सीधे उन्हीं व्यक्तियों से रजिस्ट्री कराता है जिसका नाम वर्तमान में दर्ज है और पर्दे के पीछे बैठकर यह खेल खेल रहा है इसी भूमाफिया पर पूर्व में दूसरे स्थान पर एक अवैध प्लाटिंग पर अवैध पुलिया निर्माण को लेकर एफआईआर इर्ज करने. का आदेश भी हुआ था जो राजनीतिक संरक्षण के चलते वह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है

तलैया का नहीं हुआ मत परिवर्तन केवल बटांक हुए
वार्ड नं .9 में स्थित धनैया तालाब जो पूर्व में एक खसरा 388 में दर्ज थी जिसके बाद में बटांक 388/1 जो लखन लाल रमेश प्रसाद बगैरह और 38/2 जो कोमल बाई रवि प्रकाश बगैरह के नाम से दर्ज है जिसका निस्तार पत्रक में आज भी तलैया के रूप में दर्ज है उस निस्तार पत्रक में साफ लिखा हुआ है ग्रामवासी नहाते धोते हैं मवेशी पानी पीते हैं व नहलाए व धुलाए जाते हैं ईट छपरा बनाते हैं इसके बाद भी भूमाफिया ने प्लाट काटकर बेच दिया और उस पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है|

स्थानी जनों ने की मांग
स्थानीय जनों ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि प्रजापति से मांग की है कि ििनस्तारी तलैया में दर्ज स्थान पर दिनदहाड़े भूमाफिया द्वारा प्लाट की खरीद-फरोख्त पर तत्काल रोक लगाई जाए एवं चल रहा निर्माण पर रोक लगाकर कार्यवाही की जाए वह ऐसा कृत्य करने वाले भूमाफिया पर मामला दर्ज कराया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के भूमाफिया कृत्य ना कर सकें।

इनका कहना है।
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। मै तत्काल तहसीलदार सिहोरा को इस मामले में निर्देशित करती हूँ। जो भी उचित कार्यवाही होगी की जाएगी।
सृष्टि प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सिहोरा

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।