द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा खितौला के बीच तेज गति भागते ओवरलोड मालवाहक हाईवा डंपर 16 चक्का से नगर के वाहन दुर्घटना का खतरा तेजी से बढ़ा है खितौला जागरूक नागरिक संघ ने एसडीएम सिहोरा से ओवरलोड वाहनों की जांच करवा कर उनकी रफ्तार में रोक लगाए जाने की मांग की है खितौला जागरूक नागरिक संघ के पवन सोनी आलोक पांडेय मनीष खंपरिया सहित अनेक जनों ने एसडीएम सृष्टि प्रजापति को दी अपनी शिकायत में बताया कि मझगवां के खनिज क्षेत्र हरगढ़ प्रतापपुर अगरिया सिंदूरसी टिकरिया से खनिज का परिवहन गोसलपुर क्षेत्र स्थित बेनिफिकेशन प्लांट में होता है खदानों से खनिज का कम व्यय में परिवहन करने की नियत में परिवहन वाहन डंपर हाईवा 16 चक्का का ओवर लोड कर प्लांट के लिए भेजा जाता है खितौला बाजार एवं खितौला बस्ती के वार्ड क्रमांक 12 से 18 तक धनी बसाहट बस स्टैंड तिराहा रेलवे फाटक की भीड़ को देखते हुए हाईवा के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए मझगवां के खनिज बहुल क्षेत्र से आने वाले हाईवे का मार्ग खितौला नगर के बाहर से गुजरने वाले बाईपास से निर्धारित है वहीं आरोप लगाया गया है कि जिम्मेदारों की मिलीभगत से हाईवा चालक शॉर्टकट के फेर में ओवरलोडेड वाहनों को भीड़ भाड़ घनी बसाहट वाले क्षेत्र से गुजारते हैं। और अनेक दुर्घटनाए हो चुकी है। और अभी आगे और घटनाओं का इंतजार किया जा रहा है।









