द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।गत गुरुवार को कांग्रेसी पार्षदों सहित कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पालिका परिषद सिहोरा का घेराव किया गया। कांग्रेस पार्टी के पार्षदों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद सिहोरा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। नगर पालिका परिषद सिहोरा की बैठक में जो भी निर्णय लिए जाते हैं उन पर कोई भी अमल नहीं किया जाता। कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य रोके जा रहे। नगरपालिका के घेराव के दौरान कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों ने जमकर नारेबाजी भी की। बाद में अपनी मांगों को लेकर पार्षदों एवं कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
वार्ड क्रमांक 13 के कांग्रेसी पार्षद राजेश चौबे ने नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका सिहोरा का घेराव किया। कांग्रेसी पार्षद राजेश चौबे ने आरोप लगाया कि नगर पालिका की बाजार वसूली अवैध तरीके से हो रही है। अभी तक इसका ठेका नहीं दिया गया। मझौली बाईपास के नाले के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। आज तक इस नाले के निर्माण की ना तो जांच की गई और ना ही इसकी गुणवत्ता को लेकर इंजीनियर ने कोई रिपोर्ट सौंपी। नगर पालिका परिषद की बैठक में खितौला नगर में नगर पालिका के उप कार्यालय खोले जाने की मांग की गई थी लेकिन आज तक वहां पर उप कार्यालय नहीं खोला गया। नगर पालिका द्वारा बिना टेंडर और टीएस- टेंडर की दुकानों का निर्माण किया जा रहा है डिवाइडर वाली सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए ना तो कोई कमेटी बनी।
पार्षद कल्पना आलोक पांडे, माधुरी गणेश दहिया, ममता गोटिया, रमेश पटेल ने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद सिहोरा की बैठक में पार्षदों को मिनट बुक तक नहीं उपलब्ध कराई जाती। सत्ता पक्ष के इशारे पर विपक्षी पार्षदों के वार्डाे में विकास के कार्यों को पूरी तरह रोक दिया गया। नगर पालिका में मनमाने तरीके से कर्मचारियों की चोरी छुपे भर्ती की जा रही है। नगर पालिका में अभी तक जितने भी विकास कार्य किए गए हैं उनके टेंडर की कॉपी उपलब्ध कराई जाए।
ज्ञापन सौंपते समय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिंहोरा अध्यक्ष बिहारी पटेल,पूर्व, बाबा कुरेशी घनश्याम बड़गेंया, अमोल चौरसिया, एम. मंसूर, गुल्लू खान डब्बू पाठक जगदीश सैनी सचिन श्रीवास्तव सोनू त्रिपाठी के के दुबे दिलीप जैन राजेश पटेल राहुल पांडे ललित दुबे गुड्डा भाई जान प्रभात तिवारी गुड्डू विश्वकर्मा मनीष बिरहा सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









