द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। जिला पंचायत सदस्य सुश्री एकता ठाकुर ने कांगेस की विकास यात्रा का गत दिवस कुंडम से शुभारंभ किया साथ ही कांगेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में नारी सम्मान योजना को लेकर महिलाओं को दिए गए वचन स्वरूप महिलाओं के फार्म भी भरवाए जिसमें सुश्री ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नारी सम्मान योजना के ब्लॉक अध्यक्ष भवानी साहू के साथ अपने जिला पंचायत क्षेत्र मे शुरुवात कर महिलाओं से आवेदन पत्र भरवाए व साथ ही नारी सम्मान योजना की विस्तृत जानकारी भी दी इसी के साथ उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद दिया की उन्होंने महिलाओं के सम्मान व शशक्तिकरण के लिए इस तरह की योजना की शुरुआत कि व सरकार बनने पर वादा पूरा करने का वचन दिया है। इस अवसर पर अमित साहू, सचिन झारिया, सहित ग्रामवासी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।