द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन सामान्य में सुरक्षा की भावना को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सिहोरा नगर में नव नियुक्त सिहोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे सहित सिहोरा थाना पुलिस बल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सिहोरा नगर का संपूर्ण भ्रमण किया तथा फ्लैग मार्च निकाला जो नगर के प्रमुख मार्गों से निकला इस दौरान जनसाधारण में व्याप्त भय एवं असुरक्षा के भाव को समाप्त करने के उद्देश्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देश पर जन सामान्य में सुरक्षा भावना बढ़ाने के उद्देश्य के लिए नगर पुलिस बल एवं अधिकारियों में नगर का भ्रमण करते हुए व्यापारियों एवं आमजन से नगर में शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की इस दौरान नवनियुक्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा ने भी इस फ्लैग मार्च में शामिल होकर अधीनस्थ कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए आमजन में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने नगर भ्रमण किया।









